Sonbhadra News: बाइक और ट्रैक्टर में ज़ोरदार भिड़ंत, गंभीर रूप से घायल युवक रेफर.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में बाइक ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि ट्रैक्टर वाहन को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। वही घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से चोपन सीएचसी सेंटर भेज दिया गया।
जहां डॉक्टर अमन ने प्राथमिक इलाज़ के बाद युवक को बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर U P 64 W 7671 पर सवार चंद्रशेखर यादव (28) पुत्र भागवत यादव निवासी चोपन गांव डाला से तेलगुड़वा की तरफ जा रहे था कि रात के 08.00 बजे बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई।
जिससे चंद्रशेखर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसे मौके पर तत्काल एंबुलेंस के सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया है। जहां पर प्राथमिक इलाज़ के बाद बेहतर इलाज़ के लिए लोढ़ी राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया। वही हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया जबकि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।