Chandauli News: साथियों ने ही रची ऐसी खौफनाक साजिश कि राजेश को नहीं लगी उसकी हत्या की भनक, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम ने राजेश खरवार हत्याकांड का 36 घंटे में ही खुलासा कर दिया। एक साल पुराने रुपये के लेनदेन के विवाद और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर साथी पशुपालकों ने ही पहाड़ी पर ले जाकर कुल्हाड़ी से काटकर राजेश खरवार की 28 दिसंबर की दोपहर में हत्या कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार की शाम को आरोपी बोधन राम व कपिल बहेलिया को चकिया कोतवाली के मोड़वा पहाड़ी के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आलाक़त्ल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी बोधन राम चकिया कोतवाली के मुड़हुआ गांव का जबकि कपिल बहेलिया मृतक राजेश खरवार के गांव पंडि का निवासी बताया गया है।

दरअसल चकिया कोतवाली क्षेत्र के पंडी गांव के समीप गुलाल बांध लम्ठा पहाड़ी पर जंगल में बकरियों को चराने गए पंडी गांव निवासी 49 वर्षीय राजेश खरवार की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर मौजूद अन्य मवेशी चरवाहों ने भागकर गांव में घटना की सूचना दी थी। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और चकिया कोतवाली पुलिस पहुंच गई थी।

घटना के बाद देर शाम अंधेरा होने तक एसपी ने पुलिस टीम के साथ जंगल में कांबिंग भी की थी और घटना के खुलासे के लिए चकिया कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की टीम को लगाया था। हालांकि सर्विलांस टीम को मौके से ही कुछ सुराग मिल गए थे और उस सुराग पर टीम ने काम करना शुरू कर दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि 36 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के पंडी गांव निवासी मृतक राजेश खरवार और उसके साथी मुड़हुआ गांव निवासी बोधन राम ने अपनी लड़की के विवाह के लिए एक साल पहले कुछ रुपये लिए थे। लेकिन अभी तक वापस नहीं कर पाया था। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। इस बीच बोधन राम की दूसरी लड़की का जनवरी में विवाह होने के कारण उसे पैसे की जरूरत पड़ी और उसने राजेश से पैसे मांगे। जिस पर राजेश ने बोधन राम को भला-बुरा कहा और पैसे देने से इनकार कर दिए। यही नहीं, पहले दिए हुए रुपये वापस मांगने लगा।

हत्याकांड में शामिल पंडी गांव निवासी कपिल बहेलिया ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक राजेश ने उसकी पत्नी और उसके दोस्त पंचम के बीच अवैध संबंध होने की बात गांव में फैलाकर उसे बदनाम करने की साजिश रची थी। इस बात को लेकर कपिल उससे खुन्नस खाए हुए था। दोनों आरोपियों ने राजेश को हटाने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक 28 दिसंबर को मृतक राजेश खरवार के साथ बोधन राम और कपिल बहेलिया बकरी लेकर गुलाल बांध के पास स्थित लम्ठा पहाड़ी पर जंगल में गए। राजेश को जरा सी भी भनक नहीं लगी कि उसके साथ कुछ होने वाला है। इस दौरान धोखे से बोधन राम और कपिल बहेलिया ने कुल्हाड़ी से गला काटकर राजेश खरवार की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी। दोनों ने अफवाह फैलाई कि आधा दर्जन अज्ञात बदमाश बकरी लूटने की नीयत से आए और राजेश खरवार से उन लोगों की हाथापाई हुई। इस दौरान राजेश खरवार को वे लोग हत्या करके उनकी सैकड़ों बकरियां लेकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।