Sonbhadra News: ख़ौफ़नाक मंजर देख पत्नी के उड़े होश, पति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के कहुवानाला में आपसी विवाद के बात पति ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। अनपरा थाना क्षेत्र के कहुवानाला निवासी 30 वर्षीय दिनेश कुमार भारती मूलपता कुलड़ोमरी टोला लोझरा थाना अनपरा ने रविवार की रात 8:30 बजे के दरम्यान पत्नी से विवाद के बाद दरावाजा बंद कर दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।

पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेते हुए रेनुसागर मोर्चरी में रखवा दिया हैं। नगरवासियों के मुताबिक आये दिन दोनों में विवाद होता रहता था। जिससे नाराज होकर दिनेश ने आत्महत्या कर लिया। पत्नी संजना देवी ने शुक्रवार को स्थानीय थाने पर पति के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। पुलिस जांच में जुटी थी कि रविवार रात्रि को दिनेश फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया। मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया हैं।