
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर परसोई गांव से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सोमारू अगरिया (42) पुत्र स्व० शोभा निवासी ग्राम परसोई टोला सेमादह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के कब्जे से एक एसबीएमएल बंदूक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो इस बंदूक से जंगली पशुओं का शिकार करता हूं, हालांकि बंदूक का कोई कागजात अभियुक्त नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा मौके पर बंदूक को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार करके थाने ले आई और आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर रिमांड लेने के लिए न्यायालय पहुंची।