Chandauli News: सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन, कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बरौनी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते सहरसा से नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन 04493 का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूति श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 13 दिसंबर से गाड़ी सं. 04493 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल सहरसा से 02.00 बजे खुलकर 03.13 बजे मानसी, 03.33 बजे खगड़िया, 04.08 बजे बेगुसराय, 04.45 बजे बरौनी, 05.38 बजे दलसिंहसराय, 06.25 बजे समस्तीपुर, 07.25 बजे मुजफ्फरपुर, 08.25 बजे हाजीपुर, 09.38 बजे पाटलिपुत्र, 10.03 बजे दानापुर, 10.35 बजे आरा, 11.28 बजे बक्सर एवं 13.20 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वहीं यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व में रद्द की गयी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि परिचालन पुनर्बहाल की जाने वाली ट्रेनें 14से 19 दिसंबर तक तक गाड़ी संख्या 05573 झंझारपुर-पाटलिपुत्र, गाड़ी संख्या 05574 पाटलिपुत्र-झंझारपुर, गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना, गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर ,गाड़ी संख्या 03206 पटना-किउल, गाड़ी संख्या 03205 किउल-पटना, गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना, गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया शामिल हैं। बताया कि परिचालन पुनर्बहाल की जाने वाली ट्रेनें (12 से 19 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना,गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल शामिल है।