Sonbhadra News: बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को हुई मंत्रणा.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
नगर के राजा शारदा महेश इंटर कालेज परिसर में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के क्षेत्रीय सचिव डा. विनोद राय ने जनपद के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर यूपी बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा प्रत्येक वर्ष आप सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न कराई जाती रही है, फिर भी अति उत्साह में किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो, इसके लिए सतर्कता बरतनी अति आवश्यक है। आप की छोटी सी भूल से इतने दिनों की कड़ी मेहनत और अर्जित प्रतिष्ठा तार-तार हो सकती है, इस लिए बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी जाए। उन्होंने प्रधानाचार्यो को आश्वस्थ किया कि क्षेत्रीय कार्यालय में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने अथवा किसी कार्य में विलम्ब होने पर उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. बृजेश सिंह, प्रबंध संचालक ऋषिकेश पाठक, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी सिंह, विवेकानंद मिश्र, माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्र, जिलाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल, रमाकांत कुशवाहा, माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष सुनील राव, कोषाध्यक्ष राकेश शुक्ल मौजूद रहे।