Chandauli News: बलुआ क्षेत्र बना चोरों का अड्डा, थाना और पुलिस पिकेट के बीच में स्थित काली मंदिर पर चोरों ने बोला धावा.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जनपद का बलुआ थाना क्षेत्र चूरू का घर बनता जा रहा है आए दिन चोरी घटनाएं सामने आने से थाना क्षेत्र में लोगों में दहशत बन गया है। ताजा मामला बलुआ थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित काली माता मंदिर से सामने आया है।

बलुआ बाजार में गंगा पुल के पास बने पिकेट से पच्चीस मीटर की दूरी पर काली माता मंदिर से हजारों रुपये के गहनों पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। मामले में बाजार के अनिल चौरसिया ने बलुआ थाने में तहरीर दी। मौके पर जाकर पुलिस ने जांच-पड़ताल की।

बलुआ बाजार में थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर काली माता का मंदिर है। वहीं पास में मंदिर से पच्चीस मीटर की दूरी पर बलुआ पुल पर जाने के लिए तिराहे पर पिकेट भी है। बीती रात चोरों ने मंदिर में घुसकर माता के कमरे का ताला तोड़ दिया। किंतु नीचे भुनासी होने के कारण दरवाजा खोलने में असफल हो गए।

चोर मंदिर की छत पर चढ़कर रोशनदान को तोड़कर किसी प्रकार से सोने की नथिया और दो मंगलसूत्र चुरा लिए। मुकुट भी निकालने का प्रयास किया, किंतु सफल नहीं हो पाए। सुबह लोग जब दर्शन पूजन करने गए तो गहने गायब देख सन्न रह गए। थाना और पिकेट के बीच में मुख्य मार्ग पर मंदिर से चोरी की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।