Chandauli Video: छात्रों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, बाल बाल बची बच्चो की जान, चार साल पूर्व खत्म हो चूका है वाहन का फिटनेस.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारा कला गांव के समीप स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक वाहन सड़क के किनारे पानी भरे नहर में पलटने से कोहराम मच गया। स्थानीय और पुलिस प्रशासन के सहयोग से मैजिक वाहन में सवार स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में मैजक सवार स्कूली छात्राओं को हल्की फुल्की चोटे आयी।
बच्चों को दवा ईलाज कराकर घर भेज दिया गया। मामले में चकिया कोतवाली पुलिस अगली कार्यवाई में जुट गयीं। मैजिक वाहन सख्या यूपी67 एटी 1882 प्रकाश चन्द्र सिंह के नाम परिवहन विभाग में दर्ज है । जिसका फिटनेस 2 जुलाई 2020 को खत्म हो चुका है। घटना में मैजिक चालक की लापरवाही की बात सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली के बैरी गांव में स्थित आर्यन इंटर कॉलेज की स्कूली मैजिक वाहन नियम कानून को ताक पर रखकर शुक्रवार की सुबह बच्चों को लाने के लिए जा रही थी। रोड के किनारे जल कल योजना के ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़े जाने से गड्ढे में मैजिक वाहन का पहिया चले चले जाने से मैजिक अनियंत्रित होकर पानी भरे नहर माइनर में पलट गयीं ।

खेतो मे काम कर रहे किसान बच्चो की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। तत्काल बच्चों को पलटे वाहन से बाहर निकाला। सुचना पर कालेज संचालित कर रहे प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को दूसरी गाड़ी मे लेकर चलते बने। किसी निजी अस्पताल में घायल छात्रों का ईलाज कराकर घर छोड़ दिया। माइनर मे पलटी मैजिक को टैक्टर लगाकर बाहर निकाला गया।

चकिया कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया गाड़ी थानो मे सीज की कार्यवाही की जा रही हैं। फरार चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि जब जब कोई घटना होती हैं। तभी परिवहन विभाग, तहसील व जिला प्रशासन सक्रिय होते है।

बताया जा रहा है कि मैजिक वाहन सख्या यूपी67 एटी 1882 प्रकाश चन्द्र सिंह के नाम परिवहन विभाग मे अकित है । जिसका फिटनेस 2 जुलाई 2020 को खत्म हो चुका है। सारे नियम को ताक पर रखकर प्राइवेट स्कूलों मे स्कूली वैन संचालित हो रही है। वहीं इन वाहनों में भरकर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।