Sonbhadra News: बारात में गयी दूल्हे की कार बनी अचानक आग का गोला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया ज़ब बारात में गयी दूल्हे की कार अचानक आग का गोला बन गईं। घटना के बाद बरातियों में हड़कंप की स्थित देखने को मिली। प्रथम दृष्टि कार में लगी आग सन्दिग्ध प्रतीत हो रही है। हालांकि चर्चा यह भी है की कार में बैठकर चालक मोबाइल देख रहा था तभी अचानक आग लग गईं।

आग लगने के बाद भी चालक ने सूझबूझ से काम लिया और कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लोगों की माने तो बारात में द्वार पूजा के बाद एक किनारे खड़ी थी UP 64 AY 0383 हुंडई वर्ना कार तभी अचानक धू धू कर जलने लगी कार आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। संयोग अच्छा था कि जनवासा स्थल से दूर खड़ी थी कार।

बता दे कि गुरुवार देर रात इमलीपुर से बारात लेकर हिनौता गांव दूल्हे को सवार कर कार गईं थी। कार में आग लगने पर लोग वीडियो बनाने से पीछे नहीं रहे और शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।