Chandauli News: आरपीएफ ने चार बच्चों को किया रेस्क्यू दो ट्रैफिकर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू जंक्शन.
चंदौली। डीडीयू नगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर खड़ी गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस के जनरल कोच से आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान 04 नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई। रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में एएचटीयू टीम चंदौली, चाइल्ड हेल्पलाइन डीडीयू तथा बचपन बचाओ आंदोलन टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 06 से 04 नाबालिक बच्चों तथा गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस के जनरल कोच से 02 नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

दो ट्रैफिकर को भी गिरफ्तार किया गया। डरे-सहमे हालत में मिले चारों नाबालिक लड़कों में से 02 नाबालिक बिहार के अररिया से हैं और 02 नाबालिक असम के नवगाँव जिला अंतर्गत सामोगुड़ी से हैं। पूछताछ में मामला बालश्रम का पाया गया। नाबालिक बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क डीडीयू को सही सलामत सुपुर्द किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु अभियुक्त आरोपी बाल तस्कर लाल मोहम्मद तथा अरुण को शिकायत पत्र के साथ कोतवाली थाना मुगलसराय को सौंपा गया, जहां उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की गई।