Chandauli News: आरपीएफ महिला जवानों ने यात्री को सीपीआर देकर बचाई जान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिहार, झारखंड और बंगाल से लगातार तीर्थ यात्री स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। रेलवे ने इनके लिए समुचित व्यवस्था की है। यात्रियों के लिए ठहराव स्थल बनाया गया है। इस ठहराव स्थल में आरपीएफ व जीआरपी के अलावा मेडिकल टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

इसी क्रम में शनिवार की रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन के पास वेटिंग हॉल के सामने एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा बताया गया कि इसकी सांस नहीं चल रही है, इसे अटैक आया है। स्थिति को भांपते हुए पाया गया कि उसकी धड़कन पता नहीं चल रही थी।

मौके पर आरपीएफ महिला जवानों द्वारा यात्री को तत्काल सीपीआर दिया गया, जिसके उपरांत वह होश में आई। मेडिकल टीम के आने के बाद महिला यात्री सोनी कुमारी, पुत्री किशोरी सिंह, निवासी टांकुप्पा, थाना गया, जिला गया, बिहार को उनकी सलाह पर बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ व मेडिकल टीम इस तरह के मरीजों का बहुत ही ख्याल रख रही है। अभी तक आरपीएफ जवानों की तत्परता से 50 से अधिक लोगों की जान बचाई गई है।