Chandauli News: मालगाड़ी से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, 08 जनवरी को इसी जगह मालगाड़ी से कटी थी युवती, अभी तक नहीं हो पाई पहचान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर जीटीआई ब्रिज पोल संख्या 1233 के पास रविवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब मालगाड़ी से कटकर 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ मानस नगर पोस्ट व जीआरपी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

इससे पूर्व इसी स्थान पर गत आठ जनवरी को एक युवती का रेलवे ट्रैक पर धड़ से अलग शव मिला। अज्ञात युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी। जीआरपी दोनों शवों की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास कर रही है। इस बाबत डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव धड़ से अलग मिला। प्रथम दृष्टया शव देखने से लग रहा था कि अज्ञात व्यक्ति ने खुदकुशी की है।

इसी स्थान पर युवती का भी शव आठ जनवरी को मिला था। दोनों शवों को देखकर लग रहा है कि दोनों ने खुदकुशी की है। दोनों शवों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी इसकी पहचान के लिए नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है। मृतक व्यक्ति के दाहिने हाथ की कलाई पर “देवेन्द्र सिंह” गुदा है।