Chandauli News: महाशिवरात्रि को लेकर जान लीजिए चंदौली पुलिस का रूट पालन, नहीं तो उठानी होगी परेशानी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। महाकुंभ में पलट प्रवाह के कारण उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच महाशिवरात्रि को लेकर जनपद पुलिस आने वाली भीड़ को संभालने के लिए पहले से ही तैयार हो गई है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में महाशिवरात्रि को लेकर रूट डायवर्जन पालन जारी किया गया है। ताकि वाराणसी से लौट रहे श्रद्धालु और डीडीयू जंक्शन से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े और न ही भीषण जाम से स्थानीय लोगों को दो-चार होना पड़े। पुलिस का प्लान आप भी जान लीजिए, नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ये है जनपद पुलिस का रूट प्लान
1. बिहार की तरफ से एनएच-19 पचफेड़वा आलमपुर हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें पचफेड़वा आलमपुर सर्विस लेन पर उतरने नहीं दिया जाएगा। वे सीधे हाईवे से वाराणसी जाएंगे।
2. गोधना चौराहा से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चार पहिया वाहन (यूपी 67 को छोड़कर) मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी जाना चाहते हैं, उन वाहनों को हाईवे एनएच-19 से वाराणसी भेजा जाएगा।
3. गंजी प्रसाद (चकिया तिराहा) से छोटे मालवाहक वाहन जो मुगलसराय पड़ाव जाना चाहते हैं, को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जाएगा।
4. एफसीआई/सनबीम तिराहा- मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें एफसीआई तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी से कटेसर होते हुए पीएसी तिराहे से हाईवे होकर वाराणसी जाना होगा।
5. लंका मैदान रामनगर से 24.02.2025 की रात्रि 09.00 बजे नो एंट्री नहीं खोली जाएगी।
6. कोयला मंडी में 24.02.2025 को रात्रि 09.00 बजे से पड़ाव होते हुए कोई भी ट्रक नहीं आ पाएगी तथा कोयला मंडी से 25.02.2025 को रात्रि 10.00 बजे से कोई भी ट्रक पड़ाव की तरफ रामनगर नहीं जाएगी।
7. हाईवे एनएच-19 सिंघीताली से सर्विस लेन होते हुए कटरीया अंडरपास से जो बड़े वाहन लंका मैदान जा रहे हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया गया है, अब ये बड़े वाहन कटरीया अंडरपास में प्रवेश कर सीधे आगे के अंडरपास से होकर लंका मैदान जाएंगे।
8. कोयला मंडी से लेकर पड़ाव तक के व्यापारियों, कोयला आढ़तियों एवं ट्रांसपोर्टरों से अपील की जाती है कि आप लोग अपनी ट्रकें मुख्य सड़क पर नहीं खड़ी करेंगे, उनकी पार्किंग सर्विस लेन व अपने कोयला गोदाम में करेंगे।
वहीं जनपद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि महाशिवरात्रि को देखते हुए 24.02.2025 को रात्रि 09.00 बजे से जनपद चंदौली में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु जारी किए गए रूट डायवर्जन के नियमों का पालन करें। पुलिस/प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।