Sonbhadra News: सही समय पर इलाज़ ना मिलने पर युवक ने तोड़ा दम, मचा कोहराम.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धि कोतवाली क्षेत्र के मझौली-कटौली गांव के बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना में सही समय पर इलाज़ ना मिलने पर युवक ने दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसको प्राथमिक इलाज़ के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया है।

मृत युवक के घर शादी समारोह था घटना के बाद शादी की खुशीयां मातम में बदल गईं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दे कि दुद्धी के कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मझौली-कटौली गांव के बॉर्डर पर देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय देव कुमार की मौत हो गई।

जबकि साथ में सवार 17 वर्षीय सूर्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मृतक के पिता अशर्फी कुशवाहा ने बताया कि परिवार में छोटे भाई के बेटे की शादी होने वाली थी। बारात आज गढ़वा जाने वाली थी। रात करीब 11 बजे देव कुमार और सूर्य प्रकाश शादी में शामिल होने आ रहे रिश्तेदार को लेने रेणुकूट जा रहे थे। हादसे के बाद दोनों युवक सड़क से 100 और 150 मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में पड़े मिले।

कई घंटों तक किसी को इसकी जानकारी नहीं लगी। भोर में परिजनों को पता चला तो दोनों को दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान देव कुमार ने दम तोड़ दिया। वही सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच कर रही है।