Sonbhadra News: 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना से सनसनी, सिपाही का बंदूक छीनकर भागने के दौरान आरोपी मंजर खान से हुई मुठभेड़.

Story By: उमेश कुमार सिंह, रेणुकूट।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र में एक 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद आरोपी मंजर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन साक्ष्य जुटाने के दौरान उसने पुलिस कस्टडी से सिपाही की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मंजर खान के पैर में गोली लग गई और घायल हो गया। जिसके बाद घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना पिपरी थाना क्षेत्र के खाड़ पाथर के जंगल में हुई, जब पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर साक्ष्य जुटा कर वापस आ रही थी। इसी दौरान मंजर खान ने एक सिपाही की बंदूक छीन ली और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली उसके पैर में लगी। घायल हालत में उसे पहले प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 65(2), 5/6 पोक्सो एक्ट और SC/ST एक्ट की धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने मंजर खान को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी और घटना के समय पहने गए कपड़ों की बरामदगी के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया गया था। 11 साल की मासूम के साथ हुई यह दरिंदगी इलाके में आक्रोश का कारण बनी हुई है। पुलिस की तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी तो हो गई, लेकिन भागने की कोशिश ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और अब मुठभेड़ के बाद उसकी हालत स्थिर है। आगे की कार्रवाई उसके ठीक होने के बाद की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। फिलहाल मंजर खान पुलिस कस्टडी में है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।