Chandauli News: चेकिंग के दौरान बलुआ पुलिस ने दो पिकअप से मुक्त कराए गोवंश, चार पशु तस्कर.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर (गाजीपुर) वाया तीरगांवा पुल पर बुधवार की देर शाम को वाहन चेकिंग के दौरान बलुआ पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर दो पिकअप पर लदे चार गाय और एक मृत बछिया को बिहार बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। तीरगांवा पुल के पास बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा, मारूफपुर पुलिस चौकी इंचार्ज तरुण पाण्डेय और अन्य कर्मियों के साथ बुधवार की देर शाम को चेकिंग कर रहे थे। सैदपुर (गाजीपुर) की तरफ से दो पिकअप ढंकी हुई आ रही थी। जब दोनों पिकअप को खोला गया तो दोनों पर चार गाय और एक मृत बछिया बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी जुर्म कबूल कर लिए। इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि चारों पशु तस्कर राजेन्द्र पुत्र जुम्मन निवासी वार्ड नम्बर 3 भागसर थाना लालगढ़ जटान जिला गंगा नगर राजस्थान, संजय पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम धानसिया थाना खुईया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान, रवि पुत्र जीताराम निवासी वार्ड नम्बर 3 भागसर थाना लालगढ़ जटान जिला श्री गंगा नगर राजस्थान और रवि बाल्मीकि पुत्र सुभाष निवासी ताखरावाली थाना लालगढ़ जिला श्री गंगा नगर राजस्थान के रहने वाले हैं। ये बिहार में पशुओं को बेचने जा रहे थे।