Chandauli News: आक्रोशित सभासदों ने बजट की बैठक का किया बहिष्कार, पर्यटकों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की गई.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर के सभासदों ने एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया। गुरुवार की सुबह 11 बजे से बोर्ड की बैठक होना थी। आरोप है कि सभासदों के पहुंचने पर सभागार कक्ष पर ताला लटका रहा, जिससे सभासदों ने आक्रोशित होकर जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। पालिका कार्यालय के बाहर आकर ईओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

गुरुवार को नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि बोर्ड की बजट की बैठक 11 बजे आयोजित थी। बैठक के पूर्व सभी सभासद सभासद कक्ष में आपसी मंत्रणा कर रहे थे। आरोप है कि सभासद बैठक के लिए जब पालिका कार्यालय स्थित सभागार कक्ष पर पहुंचे, तब वहां ताला लटका मिला। इससे सभी सभासद नाराज हो गए। इसके बाद सभासद पालिका कार्यालय के बाहर सड़क पर आ गए। आक्रोशित सभासदों ने ईओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सभासदों ने बजट की बैठक का बहिष्कार कर दिया। अंत में सभा में कश्मीर के तोहल गांव में पर्यटकों के कातिलाना कायरता पूर्ण आतंकी हमले की बड़े शब्दों में निंदा की गई। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस बाबत चेयरमैन सोनू किन्नर ने कहा कि बोर्ड की बैठक में बजट पर चर्चा होना था। सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया, जिससे बजट पर चर्चा नहीं हो सकी।

इस बाबत सभी विभागाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस बाबत एसडीएम/ईओ ने कहा कि गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे चेयरमैन और कई सभासदों को कई बार फोन किया गया। सभासदों ने किस बात पर बैठक का बहिष्कार किया, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इस मौके पर सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, महेंद्र पटेल, सुनील विश्वकर्मा, बंस नारायण चौहान, वकार जाहिद, संतोष, आरती यादव, महेंद्र पटेल, पारस यादव, सरिता देवी, पिंकी शर्मा, भारतीयादव, सरिता, रत्ना गुप्ता, सुरेंद्र चौहान, ममता देवी, पुष्पा देवी, निधि तिवारी, पारस यादव, संगीता देवी, मुर्शीद, अमित खरवार, बेगम, पप्पू, रमेश चौहान आदि सभासद मौजूद रहे।