Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी में पहाड़ से मलबा गिरने से आवागमन बाधित, रात भर हो रही बारिश के कारण ढहा पहाड़ का मलबा.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में स्थित मारकुंडी घाटी में पहाड़ से ऐसा मलबा गिरा की उत्तराखंड की याद दिला दी। सोनभद्र में किसी भी पहाड़ पर मलबा गिरने की खबर विरले ही मिलती है। लगातार हुए मूसलाधार बारिश से मारकुंडी पर मलबा गिरने के बाद 24सो घण्टे व्यस्त रहना वाला मार्ग एकाएक बाधित हो गया और गुज़र रहे वाहनों का पहिया थम गया।
गनीमत रही कि मलबे के जद में कोई नहीं आया। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। इस दौरान शक्तिनगर से वाराणसी जाने वाले बाधित हुए नए रास्ते के विकल्प में वाराणसी से शक्तिनगर की तरफ जाने वाले पुराने रास्ते से दोनों तरस से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया है। हालांकि टर्निंग ज्यादा होने की वजह से यात्री मना रहे थे कि जल्द ही नए वाला रास्ता चालू हो।
बता दे की सोनभद्र जिले में रात भर हुई बारिश के कारण मारकुंडी घाटी के पहाड़ ढह गया। शक्तिनगर से वाराणसी जाने वाले गाड़ियों को भी मारकुंडी घाटी के पुराने रास्ते से आवागमन जारी करा दिया गया। वहीं सूचना मिलने पर एसीपी टोल कम्पनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ढहा मलबा हटाने में जुटे हुए थे। जल्द ही मलवे को हटाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया जाएगा।