Sonbhadra News: प्राइवेट बस की जद में आने से मौके पर वृद्ध की मौत, भांजे की मौत के बाद रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने जा रहा था मृतक.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के लोढ़ी स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास उस समय दुःखद घटना घटित हो गईं। जब सड़क पार करते समय प्राइवेट बस से डबकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गईं। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध अपने रिश्तेदारी में लगने वाला भांजे की मौत के बाद गमी में शामिल होने के लिए लोढ़ी स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

बता दे कि रामपुर-बरकोनिया थाना क्षेत्र के बघमा गांव निवासी 55 वर्षीय राम प्रसाद टेंपो से अपने रिश्तेदारी में लगने वाला भांजे की मौत के बाद गमी में शामिल होने के लिए लोढ़ी स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। राम प्रसाद जैसे ही एआरटीओ कार्यालय के पास ऑटो से उतरकर सड़क पार करने लगे तभी चोपन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से थोड़ी दुरी पर बस खड़ा करके फरार हो गए।