Sonbhadra News: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, जाम की झाम से यात्री परेशान।
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
ओवरलोड राख लदी ट्रकों का संचालन एक बार फिर शुरू होने के बाद फिर रेणुकूट में जाम लगना शुरू हो गया है। रेणुकूट से हाथीनाला के बीच जंगल में दो ओवरलोड वाहनों के खराब हो जाने से वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर फिर से जाम शुरू हो गया है। जाम में फंसे लोग प्रशासन को कोस रहे हैं, उनका कहना है कि आखिर प्रशासन की क्या मजबूरी है कि ओवरलोड ट्रकों का संचालन कराया जा रहा है।
यदि प्रशासन चाह ले तो एक भी ओवरलोड गाड़ियां नहीं चल सकती। इसके बावजूद ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है और इस पर रोक नहीं लग पा रही है। बीच में कुछ दिनों तक ओवरलोड वाहनों का संचालन कम हो गया था, जिससे काफी राहत थी। लेकिन मंगलवार से एक बार फिर से ओवरलोड वाहनों की संख्या बढ़ गई, जिससे फिर से जाम शुरू हो गया है।
नगर के लोगों को चिंता सता रही है कि बुधवार की सुबह यदि फिर से जाम लगा रहा तो वह अपने काम पर कैसे जाएंगे और बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। ओवरलोड वाहनों के खराब होने से दिन में ही मुर्धवा से वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था और बड़े वाहनों को दुद्धी होते हुए हाथीनाला की ओर भेजा जा रहा था। नगरवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है।