Chandauli News: झाड़ियों में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली युवक की अधजला शव, मृतक के आयुष्मान कार्ड बैंक पासबुक से शिनाख्त में जुटी पुलिस.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप देशी शराब दुकान के सामने रेलवे ट्रैक के समीप बुधवार को दोपहर में झाड़ियों में करीब 40 वर्षीय अधजली लाश होने की सूचना पर सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। जले शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोतवाली पुलिस शव के पास मिले आयुष्मान कार्ड व बैंक पासबुक से युवक की शिनाख्त में जुट गई। आयुष्मान कार्ड के अनुसार मृतक युवक का शव बिहार के नालंदा जिले का होने की संभावना जताई जा रही है। बिहार पुलिस की मदद से पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप पोल संख्या 739/15 अप लाइन पर एक बुरी तरह जले शव मिलने की सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। कोतवाल की सूचना पर एडीशनल एसपी सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने में जुट गई है। शव ऐसा जला था कि पहचान करना मुश्किल था। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर मिले आयुष्मान कार्ड व बैंक पासबुक के आधार पर बिहार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मदद से शिनाख्त करने में जुटी रही। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव बुरी तरह जला हुआ था। जिसका शिनाख्त उसके आयुष्मान कार्ड व बैंक पासबुक के माध्यम से पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक युवक का शव बिहार के नालंदा जिले का होने की संभावना है। इस संबंध में परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।