उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिक
Chandauli News: एसपी इलिया थाना के हेड मोहर्रिर को किया निलंबित, गंभीर आरोप सिद्ध होने पर एसपी ने की कार्यवाई, दिया जांच का आदेश.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें ने इलिया थाना पर हेड मोहर्रिर पद पर नियुक्त मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस 952766724 रजनीश कुमार को गंभीर आरोप का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि इलिया थाना के हेड मोहर्रिर रजनीश कुमार को नियमानुसार कार्य न करने, पकड़े गए माल की सुपुर्दगी में आनाकानी करने, जामा तलाशी में न्याय संगत काम न करके प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।

हेड मोहर्रिर द्वारा पदेन दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता बरतने से संबंधित गंभीर आरोप पाए जाने पर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई के बाद विभागीय महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।