Sonbhadra News: डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर मुकदमा दर्ज, सचल दल उर्वरक की दुकानों पर कर रही छापेमारी.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
मूल्य से अधिक दाम पर डीएपी खाद की बिक्री करने के आरोप में एक दुकानदार के खिलाफ शाहगंज थाना में रविवार को मुकदमा पंजीकृत होने से खाद की कालाबाजारी में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उर्वरक की दुकानों पर सचल दल की टीम औचक निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मूल्य से अधिक दाम पर कृषकों को डीएपी खाद की बिक्री करने की सूचना पर बीते दिनों जिला कृषि अधिकारी ने शाहगंज थाना क्षेत्र में उर्वरक की दुकानों पर औचक छापेमरी किया था। उस दौरान जिला कृषि अधिकारी को कृषक लालजी निवासी वालडीह ने जानकारी दी थी कि शाहगंज स्थित मे. परमेश्वर खाद भंडार के दुकानदार द्वारा खुलेआम 15 सौ रुपए प्रति वोरी डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है। जबकि खाद का निर्धारित मूल्य 1350 रुपए है। इस पर टीम के साथ जिला कृषि अधिकारी ने दुकान पर पहुंच कर निरीक्षण किया तो कृषक द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके अलावा मौके पर तमाम कमियां मिली। इस पर दुकानदार के खिलाफ शाहगंज थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।