Sonbhadra News: गुटबाजी कर मारपीट का वीडियो वायरल, घटना में 5 घायल, पुलिस ने आपसी रंजिश का बताया मामला।
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
एक दर्जन नकाबपोशों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा। मामला सोनभद्र के ओबरा थाने के सेक्टर 10 का बताया जा रहा है। जिसमे 5 लोग घायल हुए है। जिन्हें चोपन CHC सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां एक तरफ घटना से क्षेत्र में दहसत का माहौल है तो वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर संघन जांच में जुटी है।
पीड़ित अरविंद ने बताया कि कॉलोनी में कुछ दिनों से 20-25 लड़के गुट बनाकर आ रहे हैं। रात में किसी भी घर पर पथराव कर देते है। मेरे द्वारा इस बात पर आपत्ति जताई गई और उनसे ऐसा करने से मना किया। ये बात बदमाशों को नगवार गुजरी और उसके दो-तीन दिन बाद हमारे साथ में मारपीट की घटना हो गई और पूरे फैमिली को जान से मारने की धमकी भी बदमदशों द्वारा दी गई है।
पीड़ित द्वारा चाकू से हमला करने की बात कहि जा रही है। घटना में मेरे साथ पड़ोसी भी घायल हुए है कुल मिलाकर पांच लोग घायल हुए है। जिसमे किरण देवी पति कलेश्वर, कलेश्वर पुत्र सुकट, अभिषेक पिता कलेश्वर, अभय पिता कालेश्वर, अरविंद पिता विनोद सभी ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 की निवासी बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। तब जाकर पुलिस वारदात वाली जगह पहुंची। बदमाशों ने महिला का तक को नहीं बख्शा और उनका भी सर फाड़ दिया गया है।
वही ओबरा का हर्ष पांडेय ने बताया कि मारपीट का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे का है। दोनों पक्ष ओबरा थाना क्षेत्र के सैक्टर 10 के रहने वाले हैं। उनके बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की खबर का तुरंत संज्ञान लेते हुए ओबरा थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा घायलों का मेडिकल कराया गया है। संवैधानिक कार्रवाई जारी है।