Sonbhadra News: हीटर पर पैर रखना अधेड़ को पड़ महंगा, जलकर हुई मौत.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शाहगंज के मसोई गांव में हीटर की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत का मामला सामने आया। सोमवार की रात्रि में शाहगंज के मसोई गांव निवासी विजय कुमार कमरे में हीटर लगाकर सो रहे थे इसी दौरान किसी तरह से वह हीटर की चपेट में आ गए और पूरे कमरे में आग लग गई।
धुंआ निकलते देख परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक विजय पूरी तरह से जल चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मसोई गांव में सोमवार रात्रि जलते हुए हीटर पर पैर रखना अधेड़ को काफी महंगा साबित हुआ।
बताया जा रहा है कि अधेड़ नशे में धुत था, देखते ही देखते कुछ क्षणों में पूरे शरीर में विद्युत करंट फैल गया और मौके स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घर से उठते हुए धुएं को देखा तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर करके घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मृतक की तीन बेटियां हैं एवं पत्नी की मृत्यु 6 वर्ष पूर्व ही एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद उम्र 54 वर्ष निवासी मसोई काफी लंबे समय से शराब का आदी था, परिणाम स्वरूप सोमवार की शाम को यह घटना घट गई।
घटना के बारे में थानाध्यक्ष राज सोनकर ने बताया कि मृतक इलेक्ट्रिक हीटर जलाया हुआ था नशे के कारण पांव इलेक्ट्रिक हीटर की चपेट में आ गया और देखते ही देखते हैं कुछ ही देर में पूरी बॉडी जल गई। मृतक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।