Chandauli News: विद्युत चोरी में 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कार्रवाई से हड़कंप.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। एकमुस्त समाधान योजना के तहत गांव-गांव में कैंप लगाकर लोगों को बकाया जमा किया जा रहा है। इसके बाद भी बकाया नहीं जमा करने पर कनेक्शन काट दिया जा रहा। मंगलवार को विभिन्न गांवों में काटे हुए कनेक्शन जोड़े जाने पर 21 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से गांवों में खलबली मची हुई है। बीते एक सप्ताह से एकमुस्त समाधान योजना के तहत शासन के निर्देश पर गांवों में कैंप लगाकर बकाया वसूल किया जा रहा है। इसके साथ ही ओटीएस योजना के तहत बकाया बिल में सरचार्ज में छूट का लाभ दिया जा रहा है। इस क्रम में बीते दिनों कैंप शिविर के माध्यम से सकलडीहा तहसील क्षेत्र के पदुमनाथपुर में 4, नोनार में 3, महगांव में 5, नईकोट में 3, गौसपुर में 4, डेढ़ावल में 3 कनेक्शन बकाया जमा नहीं करने पर काट दिए गए थे। मंगलवार को जांच के दौरान विभिन्न गांवों में काटे गए कनेक्शन जुड़े होने पर विद्युत आपूर्ति चालू होने पर जेई ने 21 लोगों के खिलाफ धारा 138 बी के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। विभागीय कार्रवाई से गांवों में खलबली मची हुई है। इस बाबत अवर अभियंता रविन्द्र कुमार राय ने बताया कि सुबह से शाम बकाया जमा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके बाद भी चोरी से बिजली जलाया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अशोक कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी रहे।