Sonbhadra News: नदी से बालू खनन के दौरान ट्रैक्टर चालक गंभीर, रास्ते में चालक ने तोड़ा दम.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी अशोक कुमार (34) पुत्र मंगरू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अशोक नदी से बालू लाने के दौरान हादसे का शिकार हुए। मिली जानकारी के अनुसार घटना धनखोर के पास हुई। जहां गंभीर स्थिति में उन्हें दुद्धी सीएचसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अशोक पिछले दो-तीन महीनों से चैनपुर के मालिक कि ट्रैक्टर पर चालक के रूप में काम कर रहे थे।
परिजनों के मुताबिक, अशोक ट्रैक्टर चलाने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने मालिक को कई बार मना किया था। बावजूद इसके ट्रैक्टर मालिक उन पर दबाव बनाकर काम करवाते थे। अशोक के बेटे सतेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को उनके पिता बालू लेकर लौट रहे थे, तभी हादसे की खबर दी गई। सतेंद्र का कहना है कि ट्रैक्टर मलिक अक्सर रात में बालू खनन करवाता था और सुरक्षा के प्रति लापरवाह रहता था।
मृतक के परिवार का आरोप है कि ट्रैक्टर स्वामी ने अशोक को दबाव में काम करने पर मजबूर किया। उनका कहना है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी इस हादसे की वजह हो सकती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर स्वामी से पूछताछ की जाएगी। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जाएगी ताकि हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा सके।