Sonbhadra News: 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पास से देशी तमंचा बरामद, लूट के मामले में था बदमाश वांछित.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत इलाके में रॉबर्ट्सगंज, चोपन और थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ट्रक चालक से लूट के मामले में वांछित बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश ने की पुलिस टीम पर की फायरिंग जिसके बाद पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे बदमाश घायल हो गया।

बदमाश को मधुपुर में प्राथमिक इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया था उसके बाद जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज़ चल रहा है। बदमाश की पहचान वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी विशाल उर्फ अलगू यादव के रूप में हुई। बता दे कि इससे पहले भी ट्रक की लूट मामले में पुलिस द्वारा बदमाशो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

एनकाउंटर की बाबत एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना रॉबर्ट्सगंज के सुकृत क्षेत्र में पूर्व में जो ट्रक से लूट हुई थी उसका वह वांछित अभियुक्त और पुलिस का 25 हज़ार का इनामिया विशाल उर्फ अलगू यादव आज फिर से मोटरसाइकिल से सुकृत क्षेत्र में कोई बड़ी घटना करने की फिराक में है। इस सूचना पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस, प्रभारी निरीक्षक चोपन व थानाअध्यक्ष रामपुर बडकोनिया द्वारा अभियुक्त की घेराबंदी का प्रयास किया।

अभियुक्त अपने को घिरता देखकर हाईवे से उतरकर देहात क्षेत्र में लोहरा नहर पट्टी से तकिया की ओर भागने का प्रयास किया अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित गिर जाने से अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। जिसके बचाव में आत्मरक्षा में पुलिस ने भी अभियुक्त फायरिंग की, जिससे एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम विशाल और अलगू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी मड़नी शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बताया।

अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी मधुपुर भेजा गया। जहां से जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। मौके पर उच्चअधिकारी फील्ड यूनिट मौजूद है। घटनास्थल से अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और अभियुक्त के कब्जे से लूट का 2840 रुपए नगद तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है। आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।