Chandauli News: हाइड्रा मशीन ने साइकिल सवार किसान को कुचला, मौके पर मौत, शव रखकर आक्रोशित परिजन धरने पर बैठे.

Story By:पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में डीएफसीसी कम्पनी के निर्माण कार्य में लगे हाइड्रा क्रेन की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध किसान की मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंचे लोगों ने हाइड्रा को रोक लिया और शव रखकर मुआवजा की मांग पर अड़ गए। आक्रोशित लोगों के हंगामे को देखते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक वृद्ध हृदयपुर गांव निवासी सपा नेता चंद्रशेखर यादव के बड़े पिताजी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हृदयपुर गांव में डीएफसीसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन) का फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के समीप ही हृदयपुर गांव निवासी फूलचंद यादव (70) पुत्र का खेत और तालाब हैं। प्रतिदिन फूलचंद तालाब और खेत की निगरानी करने आते थे।

इसी क्रम में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे अपने खेतों की निगरानी के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच कार्य कर रही हाइड्रा क्रेन बेकाबू हो गई और साइकिल सवार को कुचल दिया। मौके पर ही फूलचंद की मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी होते ही चंद्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हाइड्रा को रोक लिया और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर मुगलसराय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आक्रोशित परिजन और ग्रामीण 50 लाख रुपए मुआवजा देने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, डीएफसीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप रहा कि हाइड्रा चला रहा चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था।

सूचना पाकर डीएफसीसी के जेई मौके पर पहुंचे और 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया। लेकिन परिजन नहीं माने। मृतक फूलचंद यादव का शव हाइड्रा मशीन के पास रखकर पर परिजन धरने बैठे हैं।

वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर सपा नेता संतोष यादव, सिद्धांत जयसवाल, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, औसाफ अहमद, राजकुमार जायसवाल, दिलीप पासवान, बाबू लाल यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, विनय यादव, वीरेंदर यादव समेत बड़ी संख्या में सपा नेता कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्रालय और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। घटना के कई घंटे बाद मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम आलोक कुमार और शिव आशुतोष भी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहीं पिछले 5 घंटे से मौके पर मृतक के शव को रखकर परिजन धरने पर बैठे हैं।