Sonbhadra News: आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेणुकूट में विदाई समारोह का आयोजन.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ला ने वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार पाण्डेय व हृदयानन्द ओझा के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रधानाचार्य का स्वागत किया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा राम भजन, विभिन्न गीत, समूह नृत्य, सम्भाषण, कविता, विदाई गीत आदि का रंगारंग प्रस्तुतिकरण किया गया। जहां अग्रजों ने अपने अनुजों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और सदैव अग्रसर रहने की सलाह दी, वहीं अनुजों ने भी अपने अग्रजों की सलाह के अनुपालन का आश्वासन दिया। विद्यालय के शिक्षक डॉ. प्रियरंजन सिंह, जलज मालवीय, शिव नारायण सिंह, अमित दुबे व शिक्षिका प्रियांशु सिंह के साथ-साथ कक्षा 12 की छात्रा राशि रावत एवं कक्षा 11 की छात्रा मनीषा गौतम ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिषत परीक्षाफल के लिए शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करने वाले निष्चित रुप से सफल होते हैं अतः परिश्रम करें और आगे बढ़ें साथ ही अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। छात्रा प्रीति यादव व छात्र आदित्य मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस कार्यक्रम में शिक्षक डॉ. बबलू कुमार भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में समन्वयक सुधीर कुमार नायक, ब्रम्हानन्द राम त्रिपाठी, ब्रजेष कुमार शुक्ला, शिक्षक राकेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, शशिकान्त, राजकुमार यादव, अषोक कुमार द्विवेदी, प्रदीप कुमार ओझा, सत्येन्द्र जैन, विकास कुमार चक्रवर्ती, शषांक वर्मा, वशिष्ठ राकेश कुमार, संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा व पुष्पिता पाठक आदि के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।