उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार की मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, सोनभद्र।
सोनभद्र।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के समीप प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धांलुओं को लेकर झारखंड लौट रही तेज़ रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावक थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे इनोवा कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक बाइक सवार युवक की पहचान 35 वर्षीय पंकज कसेरा निवासी वार्ड न.08 के रूप में हुई। घटना के बाद पंकज की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गईं है।