Chandauli News: ससुराल आए युवक की बाइक ले उड़े उचक्के, बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना अंतर्गत कस्बा में रेलवे पुल के समीप मंगलवार की दोपहर दो उचक्के एक मोटरसाइकिल ले उड़े। बताते चलें कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार केशरी सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नं-6 गांधी नगर में स्थित ससुराल में आए हुए थे। ससुराल स्थित घर के पास बाइक खड़ी कर और लॉक करके चले गए थे। उसी समय अचानक दो उचक्कों ने घर के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। जबकि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में उचक्के कैद हो गए। भुक्तभोगी ने सैयदराजा थाने पर लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। आए दिन कस्बे में चोरियों की बाढ़ आ गई है, जिसे पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। घटना से क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल व्याप्त है।