Chandauli News: नेशनल इंटर कालेज के छात्र विभुल का साईं के लिए हुआ चयन, कालेज परिवार में खुशी की लहर.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा कस्बा स्थित नेशनल इंटर कालेज में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र विभुल प्रताप सिंह का भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बरेली के लिए चयन होने से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह के ज्येष्ठ सुपुत्र विभुल प्रताप सिंह देश के खेल के क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था साईं में अंडर 14 वर्ग में चयनित हुए हैं। उक्त चयन के लिए प्रतियोगिता एवं चयन ट्रायल 4 से 6 फरवरी 2025 के मध्य मेजर ध्यानचंद स्टेडियम बरेली में आयोजित हुआ था, जिसमें विभुल ने विभिन्न संवर्ग में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उसका चयन साईं के लिए हुआ। चयन का परिणाम 22 मार्च 2025 को जारी हुआ है, जबकि नामांकन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के मध्य संपादित होनी है। छात्र की इस उपलब्धि पर परिवार के साथ-साथ विद्यालय में भी हर्ष का वातावरण है तथा विद्यालय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने छात्र को साईं में चयन के लिए शुभकामनाएं देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।