Chandauli News: पच्चीस हजार रुपये के इनामी फरार बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देश के तहत शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को पच्चीस हजार रुपये के इनामी संजय को सदर कोतवाली के नवहीं पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध शहाबगंज थाने में धारा 137(2), 143(4), 64 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त मंगलवार को कहीं भागने की फिराक में नवहीं पुलिया के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही शहाबगंज थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त संजय पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पसियापुर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) का निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, दरोगा संगम लाल द्विवेदी, दरोगा संतोष कुमार, सिपाही मनीष यादव और दीपक कुमार शामिल थे।