Chandauli News: अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा, जंगल में छिपाकर रखे सात बाइक को किया बरामद, गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। थाना नौगढ़ पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगाई तेंदुआ गांव के बीच जंगल में छुपाकर चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद किया। वहीं दो अंतर्जनपदीय अंतर्जनपदीय बाइक चोरो को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले का खुलासा करते हुए नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो बाइक चोर चुराई गयी बाइक को बेचने में लगे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नौगढ़ रॉबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर मझगाई और तेंदुआ गांव के बीच वाहन चेकिंग करने लगी। इतने में दो युवक बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक सवार बाइक घुमाकर तेजी से रॉबर्ट्सगंज की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया और घेराबंदी का इन्हें पकड़ लिया। बाइक सवार दोनों युवको की जब तलाशी ली गयी तो उनके पास दो मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम आकाश और संजीत कुमार निवासी अकधोर थाना रावर्टसगंज सोनभद्र बताया। दोनों आरोपियों ने बताया कि सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर जिले में विभिन्न स्थानों से बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करते है और चुराई गयी बाइको का नंबर प्लेट बदल कर बेच देते थे। इस दौरान सख्ती करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग पर झाड़ियां के पीछे और बाइक छिपाकर रखी गई है। पुलिस ने मौके से 6 बाइको को बरामद कर लिया। दोनों बाइक चोरो को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।