Chandauli News: महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए डीडीयू जंक्शन से अप-डाउन की ओर चलाई गईं 34 स्पेशल ट्रेनें.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में अमृत स्नान के बाद वापस लौटने वालों की संख्या कुछ कम हुई है। यात्रियों की सहायता के लिए शुक्रवार की शाम चार बजे तक अप और डाउन की ओर 34 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। स्पेशल ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित ढंग से सवार कराने के लिए आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग की टीम को मशक्कत करनी पड़ी।

माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने के बाद लोग लगातार वापस लौट रहे हैं। वहीं प्रयागराज में भीड़ कम होने की सूचना पर जाने वालों का भी तांता लगा हुआ है। स्नानार्थियों के लिए रेल प्रशासन लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेल प्रशासन की मानें तो शुक्रवार की शाम चार बजे तक 34 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इसमें प्रयागराज से डीडीयू के लिए 11 स्पेशल ट्रेनें चलीं। वहीं पीडीडीयू रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए आठ ट्रेनें रवाना की गईं।

इसके साथ ही पीडीडीयू रेलवे स्टेशन से गया की ओर आठ जबकि पटना के लिए छह और जपला रूट पर एक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। शुक्रवार को लगभग पचास हजार से अधिक यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। स्पेशल ट्रेनों के साथ ही डाउन की ओर जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दानापुर, कोटा-पटना सहित अन्य स्पेशल ट्रेनों में सवार होने के लिए मारामारी की स्थिति रही।

यात्रियों को सुरक्षित ढंग से ट्रेन में सवार कराने के लिए स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, एचआई अभिषेक यादव और स्काउट गाइड की टीम लगी रही।