Sonbhadra News: सब्जी विक्रेता महिला को ट्रक ने कुचला, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास सब्जी बेचकर आ रही अधेड़ महिला ट्रक की चपेट में आ गईं, जिस वजह से महिला के दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए और गंभीर रूप से घायल महिला को सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया।

जहां से प्राथमिक इलाज करने के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर 12 बजे चोपन थाना के डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वैष्णो मंदिर के पास सब्जी बेचकर आ रही अधेड़ महिला हिरामनी (52) वर्ष पत्नी वंशू निवासी वैष्णो मंदिर डाला बारी को एक ट्रक ने कुचल दिया।

जिससे अधेड महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी चोपन भेजवाया गया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ फैज़ ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल महिला की नाजुक स्थित को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और ट्रक को आपने कब्जे में लिया।