Chandauli News: रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों में आरपीएफ ने लोगों को किया जागरूक, रेल यात्री और रेल संपत्ति को सुरक्षित रखने की अपील.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। ग्रामीणों को रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित जागरूक करने के लिए डीडीयू आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में अधीनस्थ अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा डीडीयू जंक्शन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे बसे सिकटिया, धरना, छीत्तमपुर गांवों में जाकर जागरूक किया गया।
ट्रेनों में अनावश्यक रूप से एसीपी नहीं करने, बिना किसी उचित कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग न करने, ट्रैक पार न करने, रेलवे लाइन को पार करने के लिए अधिकृत रास्ते का ही प्रयोग करने और रेल गाड़ियों पर पत्थर आदि न फेंकने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही इससे होने वाले नुकसान एवं प्रशासन की तरफ से की जाने वाली विधिक कार्रवाई, न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले दंडों के संबंध में भी बताया गया।
रेलवे ट्रैक के ऊपर न घूमने, मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर चराने के लिए नहीं लाने और इससे होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में अवगत करते हुए लाउड हेलर, बैनर, पोस्टर के माध्यम से गांवों में घूम-घूम कर जागरूक किया गया। इस अभियान में उपनिरीक्षक आर एन राम, प्रधान अच्छी रसीदा बानो, आरक्षी भूपेंद्र यादव, अनुज चौहान, नरेशी मीणा, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।