Sonbhadra News: खाते से बिना हस्ताक्षर गायब हुए 2 लाख 95 हजार रुपये, मचा हड़कंप.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र में स्थित यूको बैंक घोरावल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां खातेधारक के खाते से लाखों रुपए के गबन को लेकर पीड़ित हैरान दिखा। खातेधारक का कहना है कि घोरावल यूको बैंक से बगैर अंगूठे/हस्ताक्षर से उसके खाते से लाखों रुपये गायब होने की जानकारी तब मिली जब वो ऋण का पैसा जमा करने बैंक गया था।
गोविंद पुत्र सूर्यजीत निवासी कड़िया कोतवाली घोरावल ने बताया कि गतवर्ष 2023 माह अक्टूबर में 8 लाख केसीसी ऋण यूको बैंक घोरावल से लिया था। जिसमें से वह उसी माह में खेती करने के लिए 5 लाख निकाल कर अपने खेती में लगा लिया।जब पीड़ित खातेधारक पुनः 23-10-2024 को अपने ऋण का पैसा जमा करने बैंक पहुंचा तो बैंक प्रबंधक नितेश मित्तल ने बताया कि आप के द्वारा दो लाख पंचानबे हजार रुपये की निकाषि की गई है। इतना सुन पीड़ित के पैरों से जमीन खिसक गई।
पीड़ित ने बैंक प्रबंधक से कहा कि मैंने कोई पैसा नहीं निकाला है। कोई प्रूफ़ हो तो दीजिए। इतना सुन बैंक कर्मियों ने डराना धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित डर के मारे बैंक से घर आया और आप बीती सबको बताई। फिर पीड़ित प्रार्थी गुरुवार को लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए एसपी दरबार पहुंचा। वही पुलिस अधीक्षक ने भरोसा देते हुए कहा कि इसकी जांच की जायेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।