Chandauli News: एसडीएम का प्रयास लाया रंग, सकलडीहा तहसील में तीन दिन चलेगा चकबंदी न्यायालय, अधिवक्ताओं ने एसडीएम को दिया धन्यवाद.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के किसानों को चकबंदी संबंधित वादों के निस्तारण के लिए चंदौली मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। बार एसोसिएशन सकलडीहा की मांग पर सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तीन दिन सकलडीहा में न्यायालय चलाए जाने की सुविधा शुरू कराई है। इससे तहसील क्षेत्र के 441 गांव के किसानों को भागदौड़ से निजात मिलेगी। वहीं अधिवक्ताओं को वादकारियों को न्याय दिलाने में सहूलियत होगी। एसडीएम के इस पहल की अधिवक्ताओं ने सराहना की है। सकलडीहा तहसील मुख्यालय होने के बाद भी चकबंदी का न्यायालय जिला मुख्यालय पर चलता था, जिसके कारण अधिवक्ता सहित किसानों को पूरा दिन न्यायालय का चक्कर लगाना पड़ता था। इस समस्या को लेकर सकलडीहा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी लंबे समय से मांग उठा रहे थे। शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर बार अध्यक्ष अशोक कुमार यादव और पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी अधिवक्ताओं के साथ चकबंदी न्यायालय शुरू कराने की मांग की। एसडीएम ने अधिवक्ताओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए चकबंदी के अधिकारियों से वार्ता की। अधिकारियों की ओर से सोमवार, मंगलवार और शनिवार को सप्ताह में तीन दिन न्यायालय चलाने की सहमति दी गई। सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि चकबंदी न्यायालय शुरू होने से तहसील क्षेत्र के किसानों को भागदौड़ से निजात मिलेगी। इसके साथ समय और पैसा दोनों बचेगा। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, बार अध्यक्ष अशोक यादव आदि ने तहसील प्रशासन की सराहना की।