Chandauli News: 06 लाख 40 हजार कीमत के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार, गांजा लेकर ओडिसा से दिल्ली ले जा रहे थे तस्कर.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बुधवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। उनके पिट्ठू बैंग की तलाशी लेने पर उनके पास से 16 किलो गांजा मिला। दोनों युवक पिट्ठू बैग में गांजा का बंडल बनाकर उसे खाकी रंग केे टेप से बांध रखा था। जिससे किसी को इसका शक न हो सके। दोनों उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। बरामद गांजा की कीमत 6 लाख 40 हजार रुपये बताई गई। इस बाबत जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू जक्शन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह जीआरपी के एसआई हरि शंकर, अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, चंद्रशेखर सिंह की टीम गश्त कर रही थी।

इस बीच प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के पश्चिमी छोर पर दो युवक संदिग्ध हाल में दिखाई दिए। उनके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें खाकी रंग केे टेप में बांध कर गांजा के बंडल बरामद हुए। जीआरपी कोतवाली में लाकर तौल करने पर गांजा 16.190 किलो हुआ। पकडे गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम सुरेश धाकड़ निवासी ग्राम भुलाये थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश और मोहम्मद वसीम निवासी ग्राम धनकौल थाना टेघड़ा जिला बेगूसराय बिहार बताया। दोनों ने बताया कि वे झारखंड और ओड़िशा के आस-पास के जिलों से गांजा खरीदकर ट्रेन के माध्यम से दिल्ली और पंजाब जिले में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते है। तस्करों की गिरफ्तारी से नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लग सकेगी।