Sonbhadra News: दिनदहाड़े चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहसत.
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का बोलबाला जमकर हावी है। बात की जाए पिछले 10 दिनों की तो कई चोरी की घटनाओं से ओबरा थाना क्षेत्र में दहसत का माहौल बन गया है। पुलिस को चुनौती देते हुए जगह-जगह चोरी की वारदात सामने आ रही है। चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है।
अक्सर आपने सुना होगा चोरी के वारदात रात में होती है लेकिन दिन में चोरी की वारदातों से नगर के लोग सहमे हुए हैं। बताते चले कि नगर स्थित हनुमान मंदिर चौराहे के पास चोपन रोड पर मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे के भीड़ का फायदा उठाकर एक लड़का पहले दुकान में घुसा और इधर-उधर देखता रहा और मौके का फायदा उठाकर रैक से रिफाइन से भरा दो गैलन उड़ा दिया। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा।
दुकानदार विमल कुमार सिंघल ने बताया कि जहां हम बैठते है वहा के ठीक सामने का रैक खाली दिखी। तो मैंने सीसीटीवी खंगाला जिसमे एक लड़का रिफाइंड का गैलन लेकर फरार होता दिखा। दुकानदार ने बताया इस घटना की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। अन्य दुकान में चोरी की बात भी सामने आ रही है।