अध्यात्मउत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़महाकुंभ 2025सोनभद्र

Sonbhadra News: जनपद स्तरीय विशाल दंगल का आयोजन हुआ सम्पन्न.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी स्थित मुख्य सोनपम्प नहर के बगल में महाशिवरात्रि के मौके पर प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रागंण में ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में जिलास्तरीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया।

जिसमें सोनभद्र समेत गाजीपुर, जौनपुर से आए दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया।दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर से जंग बहादुर और सोनभद्र से श्यामू यादव ने चार हजार वाली कुश्ती जीतकर विजयी हुए। इस दंगल में एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपने दाव पेंच लगाकर अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया।

आयोजनकर्ता उधम सिंह यादव ग्राम प्रधान मारकुंडी, समाजसेवी सूरज सिंह यादव, रेफरी छोटे लाल पनिका, रेफरी असलम, मारकुंडी के भूषण यादव पुजारी पहलवान, रामधनी यादव, राज कुमार यादव, बुल्लू यादव और उपस्थित अतिथियों ने सभी पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!