उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: 50 लाख को हेरोइन के साथ दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, जनपद के कई हिस्सों में बेचते थे पुड़िया बनाकर हेरोइन.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कर्री बरांव मोड़ से पुलिस ने तस्करो को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसओजी और पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दो तस्करों को हेरोइन के साथ पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तस्कर लखनऊ से 500 ग्राम हेरोइन लेकर राबर्ट्सगंज में हेरोइन बेचने के लिए ला रहे थे। बरामद हुए हेरोइन की अनुमानित कीमत 50 लाख के करीब आंकी गईं है। दोनों तस्करों के पास से तलाशी के दौरान 2000 नकदी और 3 मोबाइल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एडिशनल एसपी ऑप्रेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया जनपद सोनभद्र की पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक अभियान चला रही है। अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, बीती रात दो हीरोइन तस्करों पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव और आफताब को गिरफ्तार किया गया है। कम चेकिंग वाले रास्ते से दोनों हीरोइन लेकर लखनऊ से आ रहे थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर अपराधी एसओजी और घोरावल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तलाशी के दौरान दोनों तस्करों के पास से 250-250 ग्राम की हेरोइन बरामद हुई। कुल 500 ग्राम हीरोइन बरामद हुई जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक है। तस्कर पहले किसी मामले में जेल जा चुके हैं कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।

पूछताछ में इन्होने बताया कि अकबरी गेट लखनऊ के पास से अंकल खान उर्फ़ फैजान नामक व्यक्ति ने हीरोइन तस्करी के लिए दिया था। तस्करों की परिचय अंकल और फैजान से बबलू खान उर्फ़ मोहम्मद उमर नामक अपराधी ने जेल जाने से पूर्व करवाई थी। बबलू खान ने तस्करों को ₹4 लाख दिए थे और अंकल खान से हीरोइन खरीद कर धंधा करने की बात कही थी। इस तरह से एक कड़ी से दूसरी कड़ी जोड़कर लिंक सामने आई है। तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बहुत मुस्तैदी से कार्य कर रही है। पिछले कई दिनों से रिकवरी अच्छी हुई है और कोशिश की जारी है तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!