Chandauli News: पड़ोस के मनबढ़ युवकों ने युवक को मारी गोली, धारदार हथियार से किया हमला.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मड़ई सहेपुर गांव में शनिवार की देर रात को 32 वर्षीय पवन यादव को गांव के ही लोगों ने गोली मार दी। वहीं पीछे खड़े युवक ने धारदार हथियार से पीठ पर हमला कर दिया। शुक्र रहा कि गोली कमर को छूकर निकल गई। पीड़ित ने देर रात थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। रविवार को जैसे ही मेडिकल के लिए निकला तो चौकी इंचार्ज पहुंचकर खुद पीड़ित को प्रताड़ित करने के साथ उसके ही घर में घुसकर चेकिंग करने लगे।

जानकारी के अनुसार मड़ई सहेपुर गांव निवासी पवन यादव पुत्र शोभनाथ पेशे से प्राइवेट ड्राइवर हैं। जो लोग बुलाकर अपनी गाड़ी चलवाते हैं, इसी से इसका जीविकोपार्जन चलता है। पवन ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात में घर पहुंचकर भोजन कर खटिया पर लेट गया। भोजन लाने में थोड़ी देर होने पर पत्नी को बोलने लगा। गांव के ही बगल के लोग सुनील यादव, शुभम यादव और ननकू यादव ये समझे कि मुझे बोल रहे हैं और गाली दे रहे हैं। मुझ पर कट्टा से हमला कर दिया। मैंने कट्टा छिनने का प्रयास किया, जो मेरे कमर के पास गोली छूकर निकल गई। पीछे खड़े लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

रात में 112 नम्बर पर सूचना देने के बाद मैं बलुआ थाने पहुंचा, जहां देर रात एफआईआर दर्ज हुई। सुबह रविवार को मेडिकल के लिए जैसे ही घर निकलने लगा कि मारूफपुर चौकी इंचार्ज पहुंचकर उल्टा हमारे ऊपर ही पिल पड़े। घर में घुसकर चेकिंग करने लगे। पूरा दिन मुझे चौकी से लेकर घर तक दौड़ाकर प्रताड़ित करते रहे। बगल के लोग दबंग किस्म और पैसे वाले हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।