Sonbhadra News: ओबरा तापीय परियोजना की कई इकाइयां ट्रिप, प्रदेश के कई हिस्सों में आपात बिजली कटौती, 2 इकाइयों की खामियां हुई दूर।
Story By: कन्हैया लाल केसरी, ओबरा।
सोनभद्र।
यूपी सरकार की सोनभद्र के ओबरा स्थित तापीय परियोजना ओबरा बी की 200 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयां रविवार को तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गईं। जिससे बिजली उत्पादन लुढ़क गया। मिली जानकारी के अनुसार 200 मेगावाट क्षमता की 12 वीं इकाई रविवार की सुबह अचानक 7:15 बजे आई तकनीकी खराबी की वजह से ट्रिप कर गई। ट्रिप होने की जानकारी से अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली क्योंकि जन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर बिजली कटौती कम से कम किये जाने की ऊर्जा मंत्री के फरमान से अधिकारियों के हाथ पांव फुले हुए थे। अभियंता खराबी को सही करने का प्रयास कर ही रहे थे कि 10 बजकर 51 मिनट पर नौवीं इकाई भी बंद हो गई। बाकी इकाइयों की सही करने की जद्दोजहद चल ही रही थी कि शाम 6 बजकर 12 मिनट पर परियोजना की 13 वीं इकाई भी तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। लगातार कई इकाइयों के बंद होने से प्रदेश के कई हिस्सों में आपात बिजली कटौती करके डेमेज कंट्रोल करने का प्रयास आज भी जारी है। देर शाम तक अभियंताओं की टीम खराबी को दूर कर उन्हें जल्द लाइटअप करने के प्रयास में जुटी रहीं।
वहीं बीटीपीएस की 10 वीं इकाई से 137 व 11 वीं इकाई से 103 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। मुख्य महाप्रबंधक इं. आरके अग्रवाल ने बताया कि बारिश में गीला कोयला आने की वजह से तकनीकी खराबी आ रही है। जिससे तीन इकाइयां ट्रिप हुई है। बंद इकाइयों से बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अभियंताओ के अथक प्रयास से सोमवार को 2 इकाई लोड पर आ गई है। कोशिश रहेगा कि और दो यूनिट आज ही लोड पर ले आये जिसे हमलोगों की भाषा में मशीन कहा जाता है।कोयले के गीले होने की वजह से कोल की फीडिंग नहीं हो पा रही थी। 12 और 13 आ गई है 10 वी आने वाले ही कोयले में अगर और इम्प्रोवेन्ट हो जाता है तो सभी यूनिट यानीमशीन लोड पर आ जायेगी
साथ ही ओबरा जल विद्युत की तीनों इकाइयों को चलाकर 87 मेगावाट और रिहंद जल विद्युत की पांच इकाइयों से 250 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा था।