Sonbhadra News: कुएं में गिरने से कक्षा 6 की छात्रा की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के हथियार गांव में शुक्रवार के शाम करीब पांच बजे कुएं में डूबने से कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार मुन्नी 12 पुत्री रामफल गोंड निवासी हथियार की कुंए में गिरने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मुन्नी कुएं पर पानी भरने गई थी। पानी भरते समय पैर फिसल गया और कुएं में गिर गई।काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। कुएं पर गये तो उसकी चप्पल दिखाई दी।उसके आधार पर कुएं मे खोजना शुरू किया। शाम करीब साढ़े छः बजे कुएं से शव बाहर निकाला गया।तब उसकी मौत हो गई थी। मुन्नी कंपोजिट विद्यालय हथियार में कक्षा 6 में पढ़ती थी। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।