Chandauli Video: चोरों ने एक साथ तीन दुकानों को बनाया निशाना, लाखों के कैश सहित सामान किया चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने मारुफपुर पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर तीन दुकानों का शटर तोड़कर लाखों रुपये के कैश व सामान चुरा ले गये। वहीं एक संस्कृत महाविद्यालय में ताला तोड़कर कागजों की हेराफेरी भी की।
सुबह दुकान खोलने गये दुकानदारों ने शटर का ताला टूटा देखा और दुकान से कैश व सामान गायब देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की करतूत कैद हो गयी। वहीं दुकान में लगे सीसी फुटेज को भी खंगाला। भुक्तभोगियों ने बलुआ थाने में तहरीर दी।
रामगढ़ में लंबे सड़क पर स्थित चोरों ने तीन सौ मीटर की दूरी पर सटे तीन दुकानों के शटर की भुनासी ताला इतने मेहनी ढंग से काटकर लाखों रुपये के कैश व सामान चुरा लिया। चोरों ने प्रवीण पाण्डेय के वेल्डिंग मैटेरियल व हार्डवेयर की दुकान से चार लाख कैश, रिंकू यादव के किराना की दुकान से लगभग पचास हजार नकद व कुछ सामान और रामाश्रय यादव के मिठाई की दुकान से दस किलो बर्फी व करीब पांच हजार रुपये नकद चुरा ले गये।
वहीं पास स्थित एक संस्कृत महाविद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर कागजों की हेरा-फेरी की है। दुकानदार जब दुकान खोलने गये तो शटर का भुनासी ताला टूटा व अंदर सामान बिखरा देख सन्न रह गये। चोरी की सूचना तत्काल बलुआ थाने पर दी गयी। मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा ने पहुंचकर चोरी गई दुकानों में जांच-पड़ताल व पूछताछ की।
हार्डवेयर की दुकान में लगा सीसी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर चोरी कर रहा है। दुकानदारों ने बलुआ थाने पर तहरीर दे दी है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि चोरी की जांच-पड़ताल व सीसी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है।