Chandauli News: चार पशु तस्करों पर कसा शिकंजा, बबुरी पुलिस ने सभी पर लगाया गैंगस्टर एक्ट.
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए गए है। थाना बबुरी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने गोतस्करी में सम्मिलित कुल 4 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की है। थाना बबुरी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियों एवं गो-तस्करों के विरुद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाई के क्रम में थाना क्षेत्र से गो-तस्करी तस्करी करने वाले अभियुक्त गैंग लीडर हलीम पुत्र रहीम निवासी ग्राम छिबलहा थाना हथगाँव जनपद फतेहपुर, मशरुर गद्दी पुत्र महबूब गद्दी निवासी बक्शी मोहल्ला थाना करैली जिला प्रयागराज उम्र 30 वर्ष, सोनू कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी मुहल्ला बाकरगंज थाना कोतवाली जिला फतेहपुर और रोहित यादव पुत्र महावीर यादव निवासी ग्राम डेल्हूपुर थाना महराजगंज जिला जौनपुर हाल पता RAV N0 VANDOBH अमराबाडी अहमदाबाद शहर गुजरात के विरुद्ध 24 अक्टूबर को मुकदमा अपराध संख्या 115/2024 धारा 3(1) यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की गई। कार्यवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक अवधेश नारायन, कांस्टेबल अजीत कुमार और राहुल कुमार शामिल थे।