Chandauli News: 21 हजार लोगों को मिलेगा घरौनी प्रमाण पत्र, तीनों ब्लॉक के ग्रामीणों को मिलेगा स्वामित्व योजना का लाभ.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। प्रधानमंत्री की ओर से शुक्रवार को पूरे भारत में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत गुरुवार को सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों को हर गांव में ग्रामीणों को घरौनी वितरण कराने का निर्देश दिया। घरौनी मिलने के बाद ग्रामीण अपने भूमि पर बैंकिंग सुविधा का लाभ आसानीपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। सकलडीहा तहसील के धानापुर, चहनिया और सकलडीहा ब्लॉक के अंतर्गत कुल 441 गांव हैं। स्वामित्व योजना के तहत बीते माह ड्रोन से सर्वे करके ऑनलाइन घरौनी बनाई गई। जिसके तहत कुल 352 गांव का सर्वे ड्रोन से हुआ था।

272 गांव में करीब 21 हजार 500 घरौनी तैयार की जा चुकी है। 80 गांव का घरौनी बनाया जा रहा है। 79 गांव की आबादी भूखंड नहीं होने के कारण घरौनी नहीं बनाई गई है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सुबह दस बजे से गांव-गांव में राजस्व कर्मी, प्रधान, सचिव के नेतृत्व में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत ब्लॉकों पर भी पांच-पांच गांवों के ग्रामीणों को घरौनी वितरण किया जाएगा। इस बाबत सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि घरौनी मिलने से ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का आसानी से लाभ मिल पाएगा। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, बीडीओ विजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, कानूनगों अखिलेश मिश्रा, अजय बहादूर सिंह सहित अन्य रहे।